हंगामे के बीच पांच अरब के बजट को मंजूरी

कानपुर, जागरण संवाददाता: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में मंगलवार को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्र

By Edited By: Publish:Tue, 23 Dec 2014 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 23 Dec 2014 09:01 PM (IST)
हंगामे के बीच पांच अरब के बजट को मंजूरी

कानपुर, जागरण संवाददाता: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में मंगलवार को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों से जुड़ी जिला योजना का 5.31 अरब रुपये का बजट हंगामे के बीच पास हो गया। अब बुधवार को ओईएफ गेस्ट हाउस में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में जिले के साढ़े छह अरब रुपये के बजट को मंजूरी दी जाएगी। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला योजना के साथ ही मनरेगा के छह अरब रुपये के बजट को अनुमोदित किया गया जबकि जिला पंचायत के 23 करोड़ रुपये के मूल बजट को पास किया गया।

जिला पंचायत सदस्य अमित तिवारी ने कहा कि कोटरा मकरंदपुर गांव में करोड़ों रुपये खर्च कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो स्थापित किया गया है, लेकिन उसमें चिकित्सकों की तैनाती नहीं की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में वहां तैनाती कराई जाएगी। जिला पंचायत सदस्य रूबी सिंह, सावित्री यादव और फरजाना ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में काम के लिए धन नहीं दिया जा रहा है जबकि कुछ सदस्य हैं जिनके क्षेत्र में खूब काम कराये जा रहे हैं। इन सदस्यों ने जिला पंचायत के कार्यो में एक विधायक के दखल देने का आरोप भी लगाया। सदस्य बब्लू अग्निहोत्री, तन्मय तिवारी, योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है। उसे रोकने को कृषि विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है। कृषि अधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाने की मांग सदस्यों ने की। अध्यक्ष देवेंद्र कटियार ने उन्हें शांत कराया। तय किया गया कि जिला कृषि अधिकारी को चेतावनी दी जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के 23.44 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। अपर मुख्य अधिकारी आरएस यादव, डीडीओ नरेंद्र सिंह यादव, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अजित प्रताप सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी