केंद्र व राज्य की हठधर्मिता से पिछड़ा सूबा

कानपुर, जागरण संवाददाता : केंद्र व राज्य सरकारों में वर्चस्व की हठधर्मिता से सूबा विकास कार्यो में प

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 08:24 PM (IST)
केंद्र व राज्य की हठधर्मिता से पिछड़ा सूबा

कानपुर, जागरण संवाददाता : केंद्र व राज्य सरकारों में वर्चस्व की हठधर्मिता से सूबा विकास कार्यो में पिछड़ गया है। गैर भाजपाई सत्ता वाले राज्यों संग केंद्र की मोदी सरकार भेदभाव कर रही है। सरकार के छह महीने निराशाजनक रहे हैं।

विधायक अजय कपूर के 'सेवक आपके द्वार' अभियान के तहत बाबूपुरवा ईदगाह चौराहा पर जनसभा के बाद रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के बीच रस्साकशी से बिजली संकट, जर्जर हाईवे, शहरी क्षेत्रों में नए प्रोजेक्ट फंसे हैं। कांग्रेस संगठन में आमूल-चूल फेरबदल से 2017 के चुनाव में पार्टी बड़ी ताकत बनेगी। मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। प्रदेश में सपा सरकार कानून-व्यवस्था बरकरार रखने, भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में फेल साबित हुई है। यहां पार्षद मो. इरफान, नजीरूद्दीन खां, इजहारुल अंसारी, सिद्धार्थ सिंह, अरविंद त्रिवेदी, नवी अहमद, महेश दीक्षित, ललित मोहन, बउवा यादव, चंचल शुक्ला, इम्तियाज अहमद रहे।

chat bot
आपका साथी