जनप्रतिनिधियों के घरों का करेंगे घेराव

कानपुर, जागरण संवाददाता: घाटमपुर बिल्हौर न्यायिक क्षेत्राधिकार को लेकर वकीलों ने शुक्रवार को न्यायिक

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:06 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों के घरों का करेंगे घेराव

कानपुर, जागरण संवाददाता: घाटमपुर बिल्हौर न्यायिक क्षेत्राधिकार को लेकर वकीलों ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य नहीं किया जिससे वादकारी तारीख लेकर लौट गये। बार व लायर्स पदाधिकारियों के तत्वावधान में वकीलों ने गांधी प्रतिमा तक शांति मार्च निकाला और विषय पर जल्द फैसला न लिए जाने पर जनप्रतिनिधियों के घरों का घेराव और सड़क पर आंदोलन करने का ऐलान किया।

बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुबह से कचहरी में घूम-घूमकर वकीलों को चेंबरों से निकाला। इसके बाद सभी बार एसोसिएशन लॉन में एकत्र हुए। बार अध्यक्ष सतेंद्र द्विवेदी, महामंत्री दिनेश शुक्ला लायर्स अध्यक्ष नदीम रऊफ खान और महामंत्री शैलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में वकील कचहरी परिसर में घूमते और नारेबाजी करते हुए लायर्स गेट पर पहुंचे। यहां से सैकड़ों की संख्या में वकीलों का कारवां बड़ा चौराहा होते हुए फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचा। इस दौरान एक ओर का यातायात रोक दिया गया था। गांधी प्रतिमा पर पहले से मौजूद डिप्लोमा इंजीनियर्स का धरना चल रहा था। उन्होंने वकीलों को मंच दिया। मंच से पदाधिकारियों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। साथ ही सरकार और जिम्मेदारों को चेतावनी दी गई कि न्यायिक और प्रशासनिक क्षेत्राधिकार पर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे। उधर सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण फाइटर ने 4 नवंबर को लखनऊ जाकर विरोध करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व महामंत्री अजीत शुक्ला, नरेशचंद्र त्रिपाठी, योगेंद्र अवस्थी लल्लन, नत्थूलाल सचान, अश्वनी आनंद, आशुतोष शुक्ला टीनू, उपेंद्र अवस्थी, विनोद कुमार दीक्षित, रामजी दुबे समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी