जागरण विशेष) सांप निकल गया, अब पटकेंगे लाठी

कानपुर, जागरण संवाददाता : मंगलवार को अवध एक्सप्रेस में डकैती के बाद जीआरपी और आरपीएफ को पांच साल बाद

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 08:10 PM (IST)
जागरण विशेष) सांप निकल गया, अब पटकेंगे लाठी

कानपुर, जागरण संवाददाता : मंगलवार को अवध एक्सप्रेस में डकैती के बाद जीआरपी और आरपीएफ को पांच साल बाद एंटी डकैती सेल की याद आई है। डकैत सर्दी में ट्रेनों को निशाना न बना सके इसके लिए जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त एंटी डकैती सेल बनाने की रणनीति बनी है। कोबरा नाम की टीम 15 नवंबर तक बन जाएगी जिसमें दोनों बलों के तेज तर्रार जवानों को तैनात किया जाएगा। टीम में शामिल जवानों को एक हफ्ते की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

वर्ष 2007 में तत्कालीन जीआरपी इंस्पेक्टर पीके मिश्र के नेतृत्व में उस वक्त ये सेल अमल में आया था जब कोहरे का फायदा उठाकर डकैत ट्रेनों को अपना निशाना बना रहे थे। इस सेल के लिये तेजतर्रार जीआरपी-आरपीएफ जवानों को चयनित कर ट्रेनों में लगाया गया था लेकिन दो वर्ष में ही ये सेल ठंडे बस्ते में चला गया। मंगलवार को बांद्रा से मुजफ्फरपुर जा रही अवध एक्सप्रेस में डकैती के बाद जीआरपी-आरपीएफ के मध्य वार्ता के बाद सेल को फिर से जिंदा करने का फैसला लिया है। एंटी डकैती सेल के सभी जवान एके 47 से लैस होंगे। इस टीम को कोबरा का नाम दिया गया है।

इंसेट..

ये रणनीति बनाई गई

ø टीम एक: दिल्ली स्टेशन पर सभी ट्रेनों के कोचों की वीडियो ग्राफी करेगी।

ø टीम दो: प्रत्येक चयनित ट्रेन में एक दरोगा, दो सिपाही और किसी किसी ट्रेन में महिला सिपाही सादे कपड़ों में लगेंगी।

ø टीम तीन: दिल्ली से नानस्टाप कानपुर में ही रुकने वाली ट्रेनों में एके 47 से लैस कोबरा जवान होंगे, इसमें दो जवान आगे और दो पीछे साधारण कोच में होंगे और मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे।

ø टीम चार: ये कोबरा टीम दिल्ली से मुगलसराय तक सभी बड़े स्टेशनों के जीआरपी व आरपीएफ थानों के संपर्क में रहेगी।

ø कोबरा टीम पर नजर रखने के लिये गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, इलाहाबाद तक सभी जीआरपी व आरपीएफ पोस्ट में अपना नाम व सिपाही नंबर व समय मोबाइल से दर्ज कराना होगा।

-------------------

इंसेट..

झकरकटी तक अति संवेदनशील

जीआरपी ने गाजियाबाद से झकरकटी पुल के नीचे तक अति संवेदनशील घोषित किया है। इनमें सर्वाधिक हाथरस से अलीगढ़, टुंडला, खुर्जा, इटावा, भाऊपुर, झकरकटी पुल के नीचे का क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। इसके अलावा ट्रैक किनारे बस्ती पर भी नजर रखी जाएगी।

-----------------

इंसेट..

इन ट्रेनों पर विशेष नजर

श्रमशक्ति एक्सप्रेस, संगम, ऊंचाहार, जनसाधारण, सप्तक्रांति, संपर्क क्रांति, अवध, गोमती एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, पूर्वा, सभी राजधानी, दूरंतो, कैफियत, गरीबरथ प्रमुख ट्रेनें हैं।

----------------

इंसेट..

पुराने अपराधियों की मानीटरिंग

एक दशक पूर्व यदि कोई शख्स ट्रेन अपराधी रहा है तो उसके बारे में जानकारी ली जायेगी कि वह अब कहां हैं, उनका कारोबार क्या है, उनकी आर्थिक स्थिति क्या है। कब वह अपराध की दुनिया में नहीं है।

-------------------

इंसेट..

मोबाइल पर सूचना दें

ø सीओ जीआरपी 9454401691

ø जीआरपी इंस्पेक्टर सेंट्रल स्टेशन 9454404416

ø अनवरगंज जीआरपी चौकी इंचार्ज 8423951992

ø गोविंदपुरी जीआरपी चौकी इंचार्ज 9839118013

आरपीएफ में संपर्क करें

आरपीएफ सेंट्रल 9794837346

आरपीएफ फतेहपुर 9794837371

आरपीएफ जीएमसी 9794837399

आरपीएफ इटावा 9794837353

आरपीएफ टूंडला 9794837351

आरपीएफ इलाहाबाद 9794838706

आरपीएफ झांसी 9794838720

chat bot
आपका साथी