लखनऊ हाईवे पर दिनभर रहा जाम

कानपुर, जागरण संवाददाता : लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को दिन भर जाम ने वाहन सवारों को छकाया। बाजारों मे

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:16 AM (IST)
लखनऊ हाईवे पर दिनभर रहा जाम

कानपुर, जागरण संवाददाता : लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को दिन भर जाम ने वाहन सवारों को छकाया। बाजारों में खरीदारी करने निकले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। देर रात तक हाईवे पर वाहन रेंगते रहे।

मंगलवार सुबह हाईवे पर लखनऊ से आने की ओर वाली सर्विस लेन पर वाहन आपस में उलझ गये। इससे पीछे की ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाजमऊ गंगापुल तक वाहन जाम में फंस गये। उधर इसका असर दूसरी सर्विस लेन पर भी पड़ा और लंबी कतार लग गई। इससे लाल बंगला बाजार व आस पास के क्षेत्रों में जाने वाले खरीदार भी फंसे रहे और जल्द जाम खुलने का इंतजार करते रहे। किसी तरह पुलिस ने जाम खुलवाया और वाहन निकले। इधर दोपहर व शाम को फिर जाम फंस गया। सबसे ज्यादा दिक्क्त से लखनऊ की ओर से आने वालों को उठानी पड़ी। ट्रैफिक सिपाही दिनभर जाम खुलवाने को जूझते रहे। हाईवे पर जाम का असर लाल बंगला बाजार पर भी पड़ा। देर रात वाहनों की कछुआ चाल जारी रही।

chat bot
आपका साथी