चार दिन बैंक बंद

कानपुर, जागरण संवाददाता : त्योहारों पर ज्वैलरी पहनने की शौकीन महिलाओं, कारोबारियों व ग्राहकों के लिए

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:16 AM (IST)
चार दिन बैंक बंद

कानपुर, जागरण संवाददाता : त्योहारों पर ज्वैलरी पहनने की शौकीन महिलाओं, कारोबारियों व ग्राहकों के लिए जरूरी खबर। बुधवार के बाद चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसलिए लॉकर से ज्वैलरी निकाल लें व जरूरी कामकाज निपटा लें वरना दिक्कत तय है। वहीं, एटीएम के भरोसे रहने वाले भी व्यवस्था कर लें तो बेहतर होगा।

अक्टूबर में दूसरी बार लगातार बैंक बंद होने का यह सिलसिला है। गुरुवार से बैंक बंदी होने की वजह से सिर्फ बुधवार का दिन ही ऐसा बच रहा, जिसमें बैंकिंग संबंधी कामकाज निपटाए जा सकते हैं। बैंक कर्मचारी नेता अशोक दीक्षित ने बताया, 23 को दीपावली, 24 को परेवा, 25 को भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के साथ ही 26 को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।

chat bot
आपका साथी