सूर्य देवता के तेवर से छूटा पसीना

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 08:50 PM (IST)
सूर्य देवता के तेवर से छूटा पसीना

कानपुर, जागरण संवाददाता : बारिश न होने से पिछले दो दिनों से निकल रही धूप मई-जून की गर्मी का अहसास करा रही है। बुधवार को निकली धूप के साथ उमस भी इतनी अधिक थी कि पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले छह दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि हल्के बादल छाए रहने से तेज धूप से कुछ राहत जरूर मिल सकती है।

अगस्त महीने के बीस दिन बीत चुके हैं लेकिन बारिश न होने से गर्मी और प्रचंड हो गई है। जहां एक ओर तेज धूप बाहर निकलने वाले लोगों को झुलसा रही है वहीं घर में रहने वाले उमस भरी गर्मी से पसीना पसीना हो रहे हैं। इस उमस में पंखे व कूलर की हवा भी नाकाम साबित हो रही है। बढ़ते तापमान के कारण घर व बाहर कहीं पर भी चैन नहीं मिल रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 36.8 तो न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनिरुद्ध दुबे बताते हैं कि 26 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस समय अंतराल के बीच में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन गर्मी अभी और परेशान करेगी।

chat bot
आपका साथी