कचहरी में पीयूष को वकीलों ने पीटा

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 01:02 AM (IST)
कचहरी में पीयूष को वकीलों ने पीटा

कानपुर, जागरण संवाददाता: पत्‍‌नी के हत्यारोपी पीयूष के लिए गुरुवार का दिन भी अच्छा नहीं रहा। रिमांड अर्जी पर बहस को तलब किए गए पीयूष को वकीलों ने पीट दिया। हालांकि इसके बाद पेश किए गए अन्य आरोपियों के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। हत्यारोपियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में वकील सीएमएम कोर्ट में जुटे रहे।

स्वरूप नगर पुलिस ने पीयूष का रिमांड लेने के लिए सीएमएम सत्यदेव गुप्ता की अदालत में अर्जी दी थी। इसकी सुनवाई के लिए पीयूष को भी जेल से अदालत लाया गया। सुनवाई शुरू हुई तो वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी ने समय की मांग की किंतु अदालत ने इन्कार कर दिया। रिमांड अर्जी पर हस्ताक्षर के बावत अदालत ने पूछा तो पीयूष ने कहा कि यह उसके हस्ताक्षर नहीं हैं। बाद में हस्ताक्षर का मिलान कराया गया। अदालत ने पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक का रिमांड दिया है। बताते चलें कि पुलिस को वह चौथा चाकू बरामद करना है, जिससे ज्योति की हत्या की गई। उग्र वकीलों को देखते हुए पुलिस पीयूष को पीछे की ओर से बाहर ले गई पर हर तरफ मौजूद वकीलों ने पीयूष को दौड़ा लिया। मुख्य भवन में लिफ्ट के पास सुरक्षा व्यवस्था तोड़कर वकीलों ने उसे पीट दिया। पुलिस ने वकीलों से उसका बचाव करते हुए बाहर खड़ी जीप पर बिठाया और जेल ले गई। शाम 4:30 बजे पुलिस अन्य आरोपियों अवधेश चतुर्वेदी, रेनू, सोनू, आशीष कश्यप और मनीषा मखीजा को लेकर अदालत आई। इन्हें देखने के लिए अदालत के बाहर व भीतर बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे। इसी बीच सुरक्षा के लिए पीएसी और स्वाट टीम को बुला लिया गया। पेशी के दौरान मनीषा के पैर में प्लास्टर की बात कहते हुए स्वास्थ्य ठीक न होने पर अस्पताल भेजने की दलील दी गई पर अदालत ने जेल अधिकारियों को नियमानुसार निर्णय लेने के निर्देश देते हुए सभी को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी