मास्क पहनिए, खुद बचिए दूसरों को भी बचाइए

विजय नगर पुलिस चौकी के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से की मास्क पहनने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:41 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:41 AM (IST)
मास्क पहनिए, खुद बचिए दूसरों को भी बचाइए
मास्क पहनिए, खुद बचिए दूसरों को भी बचाइए

जागरण संवाददाता, कानपुर : मास्क सिर्फ अपनी ही सुरक्षा नहीं करता है, बल्कि परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों, सगे संबंधियों और यहां तक की अन्जान लोगों के लिए सुरक्षा कवच है। इसे पहनकर खुद बचिए और दूसरों को भी संक्रमण के खतरे से बचाइए। कुछ यही संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया, जिसका आयोजन विजय नगर पुलिस चौकी के पास हुआ। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक चूक ने हंसते खेलते परिवार को आंसुओं के सैलाब में ढकेल दिया। अगर कुछ रह गया तो वह था पश्चाताप, लेकिन कैसे जरा सी नादानी और नजरअंदाजी ने खुशियों को मातम के भंवर में खींच लिया। यह नुक्कड़ नाटक दैनिक जागरण और कानपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुआ। इसमें थिक टीम के कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। निर्देशक नमन दीक्षित और कलाकारों के रूप में आराधना सिंह, रुचि सिंह, अनन्या मिश्रा, प्रीति शुक्ला, दिव्यांशी गुप्ता शामिल हुए। दैनिक जागरण और कानपुर पुलिस शहर में मास्क का वितरण कर लोगों को इसको पहनने की अपील कर रही है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------

50 जगहों पर बांटे 11,500 मास्क

दैनिक जागरण और कानपुर पुलिस के सहयोग से शहर में 50 जगहों पर सीओ और थाना प्रभारियों ने 11,500 मास्क बांटे। शुक्रवार को 13 हजार मास्क वितरित किए गए थे।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

पुलिस लाइन से आज निकलेगी साइकिल रैली

जागरूकता अभियान में रविवार की सुबह पुलिस लाइन से साइकिल रैली निकाली जाएगी, जिसको हरी झंडी डीआइजी डॉ. प्रीतिदर सिंह दिखाएंगे, जबकि एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार, एसपी साउथ दीपक भूकर मौजूद रहेंगे। साइकिल रैली सुबह छह बजे पुलिस लाइन से शुरू होकर सात बजे अटल घाट पर संपन्न होगी। प्रतिभागियों को टीशर्ट, कैप और रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी