10th Jagran Film Festival : कानपुर में 'क्या होगा' के प्रीमियर से शुभारंभ, आज बटला हाउस के निर्देशक से मुलाकात Kanpur News

फिल्म फेस्टिवल में दो दिन कई बेहतरीन फिल्मों का होगा प्रदर्शन निर्देशक निखिल आडवाणी से मुलाकात का मौका मिलेगा।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 11:57 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 11:57 AM (IST)
10th Jagran Film Festival : कानपुर में 'क्या होगा' के प्रीमियर से शुभारंभ, आज बटला हाउस के निर्देशक से मुलाकात Kanpur News
10th Jagran Film Festival : कानपुर में 'क्या होगा' के प्रीमियर से शुभारंभ, आज बटला हाउस के निर्देशक से मुलाकात Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। कानपुर में बनी फिल्म 'क्या होगा' के वल्र्ड प्रीमियर के साथ ही दसवां जागरण फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया। अब शनिवार को जेएफएफ में चर्चित फिल्म बटला हाउस के निर्देशक निखिल आडवाणी कानपुर के दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। इसके अलावा कई मनोरंजक व सार्थक श्रेणी की फिल्में भी शनिवार को दिखाई जाएंगी।

शुक्रवार शाम पार्वती बागला रोड स्थित रेव थ्री में फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेना के ब्रिगेडियर वीर चक्र विजेता नवीन सिंह ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जागरण फिल्म फेस्टिवल का दोबारा उद्घाटन करने का मौका मिला। कानपुर में बनी फिल्म से शहर में फिल्म फेस्टिवल की शुुरुआत होने पर खुशी हो रही है। ये कानपुर के लिए गर्व की बात है। सिनेमा हमें सरहदों के पार ले जाता है। अच्छा सिनेमा सबके लिए होना चाहिए। ऐसे विषयों पर फिल्म बनाने का काम सराहनीय है।

दैनिक जागरण के निदेशक सुनील गुप्ता ने कहा कि पाठकों से लेकर प्रायोजकों समेत सभी के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ है। फिल्म क्या होगा के निर्माता-निर्देशक ज्ञानेंद्र दुबे ने कहा कि यह पल कला यात्रा का सबसे सुनहरा दिन है। इस मौके पर शहर की अनेक प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी