संक्रामक रोगों का हमला, तीन बच्चों की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 07 Jun 2013 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2013 09:49 PM (IST)
संक्रामक रोगों का हमला, तीन बच्चों की मौत

कानपुर : बारिश के बाद पड़ रही उमस वाली गर्मी जानलेवा हो गई है। चटख धूप व नमी के कारण संक्रामक रोगों ने बच्चों पर हमला बोल दिया है। पिछले एक हफ्ते में हैलट के बाल रोग विभाग में भर्ती तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। दिमागी बुखार के तीन मामले भी सामने आए हैं।

हैलट के बाल रोग विभाग में एक से सात जून के बीच 80 बच्चे भर्ती हुए। ज्यादातर बच्चे डायरिया, डीहाईड्रेशन और मलेरिया से पीड़ित थे। इसमें 8 वर्षीय सुदराराम, 14 वर्षीय शोभा व दस दिन की रजिया की मौत हो गई। वहीं कानपुर, फतेहपुर और कन्नौज के दिमागी बुखार से पीड़ित तीन बच्चे भी भर्ती कराए गए। हालत यह है कि अस्पताल में एक बेड पर तीन-तीन बच्चे भर्ती हैं। गर्मी और उमस से बच्चों का बुरा हाल है। डाक्टरों का कहना है कि ज्यादातर बच्चे डायरिया और डीहाईड्रेशन से पीड़ित थे। अब मलेरिया के केस भी आने लगे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक संसाधनों की कमी के साथ-साथ कर्मचारियों की संख्या भी कम है।

बच्चों का ऐसे करें बचाव

- बोतल से बच्चों को दूध न पिलाएं

- बच्चों को बासी भोजन न करने दें

- छोटे बच्चों को मां का दूध पिलाएं

- घर में सफाई रखें, हाथ साफ रखें

- पीने के लिए उबला पानी ही दें

- आसपास जलभराव न होने दें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी