कोसी के रास्ते कानपुर आएगा जैपनीज इंडस्ट्रियल जोन

By Edited By: Publish:Thu, 25 Apr 2013 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2013 08:27 PM (IST)
कोसी के रास्ते कानपुर आएगा जैपनीज इंडस्ट्रियल जोन

दिग्विजय सिंह, कानपुर

गुजरात, राजस्थान व कुछ अन्य प्रांतों के बाद अब जेट्रो (जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन) यूपी में उद्योग लगाने जा रहा है। उसने जैपनीज स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन (औद्योगिक कॉरीडोर) बनाने के लिए भूमि मांगी है। प्रदेश सरकार की पहल पर उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) प्रबंधन ने मथुरा जिले के कोसीकला औद्योगिक क्षेत्र में पांच सौ एकड़ भूमि देने का निर्णय लिया है।

जेट्रो ने गुजरात, राजस्थान आदि प्रांतों में स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन विकसित कर रखा है। वहां उद्योगों को मिली सफलता को देखते हुए उत्साहित उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश में जोन की स्थापना की कवायद तीन माह पूर्व शुरू की। जेट्रो के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर जोन की स्थापना के लिए भूमि, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया था। इसी के बाद निगम के प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने कोसीकला में स्थित औद्योगिक क्षेत्र का नक्शा आदि शासन को दिया। जेट्रो ने भी उद्योग बसाने पर सहमति जता दी। अब प्रदेश सरकार और जेट्रो के बीच अनुबंध होने जा रहा है। निगम प्रबंधन के मुताबिक जेट्रो को भूमि देने पर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हो चुका है। वहां जापान के उद्यमियों के ही उद्योग लगेंगे। जल्द ही यह तय हो जाएगा कि कौन- कौन से उद्योग लगेंगे। कोसीकला के साथ ही कानपुर व अन्य बड़े जिलों में भी जोन की स्थापना करने के लिए जेट्रो से वार्ता करने की तैयारी है। प्रबंध निदेशक मनोज सिंह के मुताबिक जापान दौरे पर जा रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां जेट्रो के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। जेट्रो द्वारा विकसित किए जाने वाले उद्योगों की स्थापना में करीब चार हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी