हार्टअटैक से वायरलेस कंट्रोल रूम प्रभारी की मौत

सुबह पुलिस लाइन से फोन आया कि राकेश दुबे जीवित हैं इससे जिला अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। सीएमएस ने डॉक्टरों की टीम को पुलिस लाइन भेजा जहां दोबारा परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 11:21 PM (IST)
हार्टअटैक से वायरलेस कंट्रोल रूम प्रभारी की मौत
हार्टअटैक से वायरलेस कंट्रोल रूम प्रभारी की मौत

जागरण संवाददाता, कन्नौज : पुलिस लाइन स्थित वायरलेस कंट्रोल रूम के प्रभारी की बुधवार रात हार्टअटैक से मौत हो गई।

मूल रूप से औरैया के बेला कस्बा निवासी 58 वर्षीय एसआइ राकेश दुबे पुलिस लाइन में वायरलेस कंट्रोल रूम प्रभारी के पद पर दो साल से तैनात थे। बुधवार रात ढाई बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सीने में तेज दर्द होने पर स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. विनय कुमार शुक्ल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे स्वजन में चीख-पुकार मच गई। वह शव लेकर पुलिस लाइन स्थित आवास पर लौट आए। राकेश पुलिस लाइन यहां परिवार समेत रहते थे। परिवार में पत्नी कमलेश दुबे, बेटा मयंक व दो बेटियां हर्षिता व आकांक्षा हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार दोपहर को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी विनोद कुमार, सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक बृजेश पाठक, प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली विकास राय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

----

ट्रंप के कार्यक्रम में हुए थे घायल

बेटी ने बताया कि आगरा में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में वीआइपी ड्यूटी के दौरान गिरने से पिता के पैर में चोट आई थी, जिससे घाव हो गया था। मधुमेह रोगी होने के कारण घाव देर से ठीक हुआ था। उन्हें हार्टअटैक पहली बार पड़ा था। बुधवार को उन्होंने आफिस में ड्यूटी भी की थी।

---

जीवित होने की सूचना से खलबली

सुबह पुलिस लाइन से फोन आया कि राकेश दुबे जीवित हैं। इससे जिला अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। सीएमएस ने डॉक्टरों की टीम को पुलिस लाइन भेजा, जहां फिर से परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी