कांग्रेस को जीत दिलाएगी विजय सेना

- मध्य प्रदेश अलीगढ़ व बरेली से आए प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण - विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:29 PM (IST)
कांग्रेस को जीत दिलाएगी विजय सेना
कांग्रेस को जीत दिलाएगी विजय सेना

- मध्य प्रदेश, अलीगढ़ व बरेली से आए प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

- विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए विजय सेना का निर्माण किया गया। वहीं, चुनावी रणनीति व चुनाव के दौरान जनता के बीच वोट बढ़ाने के मंत्र दिए गए। इस कार्य को मध्य प्रदेश, अलीगढ़ व बरेली से आए प्रशिक्षकों ने किया।

गुरुवार को पूर्वी बाईपास के निकट जेएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। ध्वजारोहण के बाद बरेली से आए प्रशिक्षकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से चुनावी रणनीति के टिप्स दिए। वेब कैमरे के माध्यम से पदाधिकारियों को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने और कांग्रेस की ओर से कराए गए कार्यों से जनता को अवगत कराने की बात कही। अलीगढ़ से आए माजिद हुसैन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठित कर विजय लक्ष्य की ओर कांग्रेस को लेकर जाना है। कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत है। अजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाने को कहा। मध्य प्रदेश से आए गिरीश गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी ताकत पहचान ले, तो लंका की तरह कांग्रेस भी विजय हासिल कर लेगी। बरेली से आए प्रोफेसर यशपाल सिंह ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, अविनाश दुबे, विजय मिश्रा, उषा दुबे, नीतम सचान, पूर्व विधायक संतोष चतुर्वेदी, रमेश सविता, पुष्पेंद्र पांडेय, संजय पालीवाल, किरण वर्मा, रीना सिंह, प्रमोद शाक्य, अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट को-आर्डिनेटर संजय पौल, ओम कुमार अग्निहोत्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी