कराटे में नेशनल चैंपियनशिप जीतकर बढ़ाया जिले का मान

- गुरसहायगंज के सुहेल अहमद ने कटक मे जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल - पीएसएम कालेज की प्राचार्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:45 PM (IST)
कराटे में नेशनल चैंपियनशिप जीतकर बढ़ाया जिले का मान
कराटे में नेशनल चैंपियनशिप जीतकर बढ़ाया जिले का मान

- गुरसहायगंज के सुहेल अहमद ने कटक मे जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

- पीएसएम कालेज की प्राचार्या ने एनसीसी कैडेट को किया सम्मानित जागरण संवाददाता, कन्नौज: शहर के पं.सुंदरलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र सुहेल अहमद ने भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित कराटे की नेशनल चैंपियनशिप जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। कालेज की प्राचार्या ने एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया। अब छात्र कराटे की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने विशाखापट्टनम जाएगा।

गुरसहायगंज के मोहल्ला गांधीनगर निवासी मोहम्मद सुहेल अहमद शहर के पीएसएम कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह 27 व 28 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम कटक (ओडिशा) में छठी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश की तरफ से शामिल हुआ था। इस प्रतियोगिता में उसने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर जिला ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब वह अगले माह राजीव गांधी इंडोर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। शुक्रवार को कालेज में प्राचार्या डॉ. शशिप्रभा अग्निहोत्री ने सुहेल अहमद को प्रमाणपत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। सुहेल ने बताया कि इस उपलब्धि में उसके कोच प्रकाश गुप्ता का सबसे अहम योगदान है। निश्चित ही वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर आएगा। प्राचार्या ने बताया कि सुहेल ने नेशनल चैंपियनशिप जीतकर कालेज व जिले का नाम रोशन किया है, वह महाविद्यालय में एनसीसी का भी छात्र है।

chat bot
आपका साथी