सेक्युलर पार्टी तैयार करना चाचा-भतीजे की बड़ी नौटंकी

संवाद सूत्र, इंदरगढ़ (कन्नौज): सेक्युलर पार्टी तैयार करना यह एक बड़े पैमाने की नौटंकी है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:39 PM (IST)
सेक्युलर पार्टी तैयार करना चाचा-भतीजे की बड़ी नौटंकी
सेक्युलर पार्टी तैयार करना चाचा-भतीजे की बड़ी नौटंकी

संवाद सूत्र, इंदरगढ़ (कन्नौज): सेक्युलर पार्टी तैयार करना यह एक बड़े पैमाने की नौटंकी है और चाचा-भतीजे का ड्रामा है। इससे भाजपा पर कोई असर नहीं होगा। लोकसभा चुनाव में पार्टी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी। यह बात कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कही है।

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ने उमर्दा के बढ़नपुर वीरहार स्थित काऊ दुग्ध प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सूबे के मुखिया प्लांट पर आकर शुभारंभ करेंगे। निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि उमर्दा से बढ़नपुर वीरहार का रास्ता चौड़ा कराएं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महागठबंधन का असर भाजपा पर नहीं होगा और सपा से अलग हटकर सेक्युलर पार्टी बनाना, यह एक बड़े पैमाने की नौटंकी है। उन्होंने कहा कि जनता को दिखाकर वोटों को हासिल करने का तरीका अपनाया जा रहा लेकिन इससे भाजपा का कोई नुकसान नहीं होगा। इनके साथ मौजूद प्रमुख सचिव दुग्ध विकास डॉ. सुधीर एम बोबड़े ने बताया कि काऊ दुग्ध प्लांट शुरू होने से किसानों को काफी फायदा होगा। अच्छे दामों में दुग्ध की बिक्री होगी और आसपास के जिलों से दुग्ध उत्पादक आने लगेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार समेत कई अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी