जिला अस्पताल में फिर दो डॉक्टरों का इस्तीफा

जागरण संवाददाता, कन्नौज: एक तरफ सरकार जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सेव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 11:43 PM (IST)
जिला अस्पताल में फिर दो डॉक्टरों का इस्तीफा
जिला अस्पताल में फिर दो डॉक्टरों का इस्तीफा

जागरण संवाददाता, कन्नौज: एक तरफ सरकार जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों का नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी है। जिला अस्पताल में एक सप्ताह में ही तीन डॉक्टरों के इस्तीफे से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गईं हैं।

पहले बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित सचान ने इस्तीफा दिया तो उसके बाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.रेनू राजवंशी ने नौकरी छोड़ दी। इसी तरह एसएनसीयू में तैनात डॉ.मोहित शंकर ने भी परिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। डॉ.रेनू ने बताया कि उनके पति राजकीय मेडिकल कालेज बाराबंकी में तैनात हैं और उनका यहां से ट्रांसफर नहीं हो रहा था। न ही उनके पति का कन्नौज तबादला किया गया। इसी वजह से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजेंद्र प्रसाद शाक्य ने बताया कि दोनों डाक्टरों के इस्तीफे चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय भेज दिए गए हैं। अभी स्वीकृति के बारे में सूचना नहीं मिली है। डॉक्टरों की तैनाती के बारे में भी शासन को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी