बदमाशों का पीछा कर रहे दारोगा पर बुलट चढ़ाने की कोशिश

जागरण संवाददाता कन्नौज बदमाशों ने दारोगा पर बुलट चढ़ाने का प्रयास किया। दारोगा उनका पीछ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:29 AM (IST)
बदमाशों का पीछा कर रहे दारोगा पर बुलट चढ़ाने की कोशिश
बदमाशों का पीछा कर रहे दारोगा पर बुलट चढ़ाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बदमाशों ने दारोगा पर बुलट चढ़ाने का प्रयास किया। दारोगा उनका पीछा कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने दोनों शातिर आरोपितों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे व चार कारतूस बरामद किए।

रविवार देर रात डीसीएम प्लास्टिक का माल लादकर कोलकत्ता की ओर जा रही थी। सैय्यदपुर सकरी के समीप बुलट सवार दो युवक डीसीएम के पीछे लग गए। डीसीएम चालक अनिल कुमार ने डीसीएम भगाकर मानीमऊ चौकी में खड़ी कर दी। साथ ही पुलिस को बदमाशों के पीछा करने की बात बताई। मानीमऊ चौकी इंचार्ज प्रदीप त्यागी, एसआइ राहुल कुमार पुलिस बल समेत उनकी तलाश में निकले। मानीमऊ रेलवे स्टेशन से कुछ पहले बुलट सवार युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने मानीमऊ चौकी इंचार्ज पर बुलट चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें वह घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से दो तमंचा व चार कारतूस बरामद हुए। पूछने पर बदमाशों ने अपने नाम अहमदपुर रौनी निवासी इमरान व फरहान बताया। घायल दारोगा ने बताया कि आरोपित शातिर अपराधी है। उन्होंने बुलट चढ़ाने का प्रयास नहीं किया, बल्कि उनके ऊपर गिरा दी। इससे उनके पैर में चोट लग गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दारोगा पर बुलट चढ़ाने की बात गलत है।

chat bot
आपका साथी