कन्नौज में बचा बड़ा रेल हादसा, ट्रेन गुजरते समय ट्रैक के पास पहुंचा ट्रैक्टर

कन्नौज स्टेशन के पहले तिर्वा रेलवे क्रॉसिंग के पास आज दिन में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया। उस समय वहां से गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 11:59 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 11:59 AM (IST)
कन्नौज में बचा बड़ा रेल हादसा, ट्रेन गुजरते समय ट्रैक के पास पहुंचा ट्रैक्टर
कन्नौज में बचा बड़ा रेल हादसा, ट्रेन गुजरते समय ट्रैक के पास पहुंचा ट्रैक्टर

कन्नौज (जेएनएन)। इत्रनगरी कन्नौज में आज बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस के क्रॉसिंग से गुजरते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक के बेहद नजदीक पहुंच गया। अचानक ब्रेक लगने से ट्रैक्टर ट्रैक पर चढऩे से किसी तरह से बच गया।

कन्नौज रेलवे स्टेशन के पहले तिर्वा रेलवे क्रॉसिंग के पास आज दिन में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया। उस समय वहां से गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरन ट्रेन वहां ट्रैक्टर से टकराते- टकराते बची। ट्रेन चालक ने जब ट्रैक्टर को देखा तो सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रेन की गति धीमी कर हादसा बचाया। यहां पर कासगंज से कानपुर तक रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम काफी तेज गति से चल रहा।

उसी काम मे लगे ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के ब्रेक न लगा पाने के कारण समस्या हुई। खंभे खड़े करने के लिए बनाए जा रहे प्लेटफार्म के लिए वहां पर ट्रैक्टर ट्राली पर सामान लाया गया था। ठेकेदार ने बताया कि ट्रेन के आने तक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक से कुछ दूर रहा। धीमी गति से ट्रेन गुजारी गई। इसके बाद क्रेन लाकर ट्रैक्टर को हटवा दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी