बाहर व आसपास के लिए::कायमगंज में पुष्पेंद्र नाम के तीन शिक्षक मिले

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद अनामिका शुक्ला प्रकरण के मामले के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:10 AM (IST)
बाहर व आसपास के लिए::कायमगंज में पुष्पेंद्र नाम के तीन शिक्षक मिले
बाहर व आसपास के लिए::कायमगंज में पुष्पेंद्र नाम के तीन शिक्षक मिले

(शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा)

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अनामिका शुक्ला प्रकरण के मामले के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हर मामले में गंभीरता बरत रहा है। इसी को लेकर बीते दिनों बीएसए ने अनामिका व पुष्पेंद्र आदि नामों से मिलते-जुलते शिक्षकों की गहनता से जांच कर सूची मांगी थी। बताते हैं कि कायमगंज ब्लॉक में पुष्पेंद्र नाम के तीन शिक्षक मिले हैं, जिनके अभिलेखों की जांच चल रही है।

अनामिका शुक्ला का मास्टर माइंड पुष्पेंद्र कुमार कायमगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर खास में सुशील कुमार कौशल के शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर नौकरी करते मिला था। इसके बाद विभाग ने आनन-फानन में सुशील कुमार कौशल के खाते को सीज करवा दिया। इसके साथ ही पुष्पेंद्र, अनामिका शुक्ला नाम से मिलते-जुलते शिक्षकों की सूची मांगी थी। सूत्रों की मानें तो कायमगंज ब्लॉक में पुष्पेंद्र नाम के तीन शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इनके अभिलेखों की जांच चल रही है। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि सभी ब्लॉकों से सूची मांगी थी। अभी किसी ने उपलब्ध नहीं कराई है। कायमगंज में पुष्पेंद्र नाम के शिक्षक मिले हैं तो उनके शैक्षिक अभिलेखों की गहनता से छानबीन करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी