मृतकों में बिहार के तीन यात्री व राजस्थान का चालक

मदुलारी पत्?नी बुद्धा मंडल मधुवनी पखरौनी की सिक्या देवी पत्?नी जयकिशोर टीका फाटक जयपुर के विनोद मुजफ्फरपुर रतवास के शुक्कल धरभंगा नौसार के शिवसैनी नालाहार के मो. अकील बेबी रातौमधार के पप्पू सैनी धरभंगार की सीता पत्?नी बुद्धा समस्तीपुर भोजपुर के श्याम बिहारी मणटोला के श्रवण कुमार गोपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:10 AM (IST)
मृतकों में बिहार के तीन यात्री व राजस्थान का चालक
मृतकों में बिहार के तीन यात्री व राजस्थान का चालक

संवाद सहयोगी, तिर्वा(कन्नौज): आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से हुए हादसे में तीन बिहार के यात्रियों व राजस्थान के बस चालक की मौत हो गई थी। आधी रात को शवों की शिनाख्त हुई और सुबह पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर रवाना हो गए। गंभीर रूप से घायल 34 यात्रियों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

गुरुवार रात 10 बजे करीब एक्सप्रेस-वे पर कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्ठा के पास 192 किलोमीटर प्वाइंट पर हादसा हुआ था। चालक को नींद आई और बस डिवाइडर से टकरा गई। बस का टायर फटा और डिवाइडर की जाली तोड़कर दूसरी साइड में जाकर पलट गई। प्राइवेट लग्जरी बस में करीब 60 यात्री सवार थे। इसमें 34 यात्रियों को चोटें आई, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। घटना में चार लोगों की मौतें हो गई थी। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी पाकर घरवाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। शव लेकर स्वजन घरों को रवाना हो गए। प्रशासन ने घर तक शव ले जाने के लिए वाहनों के इंतजाम कर दिए।

--------

इनकी हुई मौत

बस चालक 48 वर्षीय जाकिर हुसैन मंसूरी निवासी खिरनी, थाना मलारना, जिला सवाई माद्यौपुर, राजस्थान

यात्री 45 वर्षीय शिवचंद्र निवासी कायघाट, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

35 वर्षीय प्रेमशिला पत्नी सरवन कुमार निवासी पल्लन महल, थाना थानपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार

32 वर्षीय गुड्डू देवी पत्नी विजय कुमार निवासी नरहाला कला, थाना बाजपति, जिला सीतामढ़ी, बिहार

-----------

ये हुए घायल

बिहार के धरभंगा के कृष्ण कुमार, मधुवनी की संजना पत्नी जयकिशोर, सीतामढ़ी बागपत के विजय, दादरी नारपुर के ललिता पुत्री रामरतन, रत्नेश कुमार, गोपालगंज के रूपनगर के गनेश, जयपुर शास्त्री नगर की सुनीता देवी पुत्री संजीव कुमार, झांसी की समीम बानो पत्नी मो. आशिक, जयपुर के सामानेरा निवासी राहुल कुमार, बंटू, इनकी पत्नी अनीता देवी, सीतामढ़ी बरसाती के रामदुलारी पत्नी बुद्धा मंडल, मधुवनी पखरौनी की सिक्या देवी पत्नी जयकिशोर, टीका फाटक जयपुर के विनोद, मुजफ्फरपुर रतवास के शुक्कल, धरभंगा नौसार के शिवसैनी, नालाहार के मो. अकील, बेबी, रातौमधार के पप्पू सैनी, धरभंगार की सीता पत्नी बुद्धा, समस्तीपुर भोजपुर के श्याम बिहारी, मणटोला के श्रवण कुमार, गोपालगंज सरैया के इमाम हुसैन, सीतामढ़ी अमनपुर के अनीता पत्नी धीरज, झांसी के मुक्तयार, बेगू सराय भगवानपुर के विकास, मोतीहारी फिलोरिया के संजीव, हर्ष, दरभंगा चंदौनी के राकेश, इनकी पुत्री मीनाक्षी, बगडिया के शंभू, पर्री के आलोक, राठौर के शुभम कुमार, दरभंगा के अखिलेश कुमार,नेपाल के रोहित कुमार घायल हुए हैं।

chat bot
आपका साथी