निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरा

संवाद सूत्र, सौरिख: परिषदीय विद्यालय में निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरने से हलचल मच गई। मौके

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:48 PM (IST)
निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरा
निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरा

संवाद सूत्र, सौरिख: परिषदीय विद्यालय में निर्माणाधीन शौचालय का छज्जा गिरने से हलचल मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई लेकिन किसी के हताहत न होने पर अभिभावकों ने राहत की सांस ली।

विकास खंड सौरिख की ग्राम सभा बहादुरपुर मझगवां में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बना है। ग्राम पंचायत की ओर से इस विद्यालय परिसर में एक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा। 10 दिन पहले शौचालय का लेंटर डलवाया गया था। इसमें एक छोटा छज्जा भी निकाला गया था। गुरुवार को मजदूर लेंटर की शट¨रग हटा रहे थे। इसी बीच अचानक उसका छज्जा नीचे आ गिरा। एकाएक धमाका होने से हलचल मच गई। आवाज सुनकर किसी अनहोनी की आशंका में ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़ लिए। शौचालय के पास मलबा पड़ा देखा लेकिन किसी बच्चे के हताहत न होने पर राहत की सांस ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय इस छज्जे को खोला जा रहा था, उस समय बच्चे कक्षाओं में थे। ऐसे में सभी सुरक्षित हैं। वहीं मध्यान्ह भोजन या अवकाश के समय छज्जा गिरने पर अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में लोगों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने की आशंका भी जताई। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुद मंगल ¨सह यादव ने बताया मौके पर नहीं थे। जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर देखा गया और उसको तुड़वाया जा रहा है। नए सिरे से लेंटर डलवाया जाएगा। शौचालय की लागत पूछने पर उन्होंने कुछ भी नहीं बताया।

chat bot
आपका साथी