सुहागिनों में उमंग, चढ़ा करवाचौथ का रंग

-आज होगा करवाचौथ का व्रत देर शाम तक होती रही खरीदारी - पार्लर और मेहंदी वालों के यह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:39 PM (IST)
सुहागिनों में उमंग, चढ़ा करवाचौथ का रंग
सुहागिनों में उमंग, चढ़ा करवाचौथ का रंग

-आज होगा करवाचौथ का व्रत, देर शाम तक होती रही खरीदारी

- पार्लर और मेहंदी वालों के यहां बुकिग, बुटीक पर पहुंच रही भीड़

जागरण संवाददाता, कन्नौज : अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि लिए रविवार को महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखेंगी। इसके लिए बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। साड़ी, पार्लर, मेंहदी, ज्वेलरी और चूड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ दिख रही है। देर शाम तक बाजार में खरीदारी का दौर चलता रहा। नगर के मुख्य बाजार, चूड़ी वाली गली समेत अन्य बाजारों में शोरूम और दुकानों पर खासी रौनक नजर आई। करवाचौथ के व्रत को लेकर सुहागिनों में अधिक उमंग है, जिसके चलते बाजार पर भी करवाचौथ का रंग चढ़ गया है। डिजाइनर करवों की सबसे ज्यादा डिमांड

हर साल की तरह इस बार भी डिजाइनर करवे बिकने के लिए आए हैं। इनकी कीमत 50 से लेकर 150 रुपये तक है। डिजाइनर थाली की भी काफी मांग है। इस थाली में करवा, छलनी आदि शामिल होते हैं। इसकी कीमत 250 से लेकर 400 रुपये तक है। बाजार में 150 रुपये में सादा करवा, छलनी, व्रत पुस्तक और पूजन सामग्री का पैकेज भी मिल रहा है। चीनी के करवों की कीमत 50 रुपये किलोग्राम की दर से वजन के अनुसार है। हाथों में सजेगी डिजाइनर मेहंदी

मेहंदी डिजाइनर रीना वर्मा ने बताया कि मेहंदी लगाने से पहले मेनीक्योर करा लें। क्रीम लगाकर मेहंदी न लगाएं, बल्कि नीलगिरी का तेल लगाएं। लौंग के धुआं, विक्स, चूना आदि लगाकर भी मेहंदी के रंग को गहरा किया जा सकता है। बता दें कि शनिवार को शहर के सभी ब्यूटी पार्लरों में मेहंदी लगवाने के लिए सुहागिनों की भीड़ लगी रही। देर रात तक हाथों व पैरों में मेहंदी लगाने का क्रम चलता रहा। प्री-मेकअप व फेशियल कराने आईं सुहागिनें

करवाचौथ से पहले ब्यूटी पार्लरों में इस समय सबसे ज्यादा भीड़ है। पार्लर संचालक भी करवाचौथ स्पेशल पैकेज दे रहे हैं। महिलाएं ब्लीच, फेशियल से लेकर मेनीक्योर-पेडीक्योर तक करा रही हैं। ब्यूटी पार्लर संचालिका आरती ने बताया कि करवाचौथ के लिए एक सप्ताह पहले ही बुकिग हो गई थी, अब उन्हें मेकअप के लिए बुलाया जा रहा है। बनारसी व सिक्विन साड़ी पसंद कर रही महिलाएं

बनारसी साड़ी का ट्रेंड हमेशा बना रहता है। साड़ी विक्रेता अनिल गुप्ता ने बताया कि करवाचौथ पर सिक्विन साड़ी पसंद करने वाली सुहागिनों की संख्या भी काफी है। इसके अलावा रेडीमेड साड़ी भी नई दुल्हनों को काफी पसंद आ रही है।

chat bot
आपका साथी