एमडीएम न बनने से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, तालग्राम: सरकार की ओर से संचालित की जा रही मध्याह्न भोजन योजना का लाभ 15 दिन से प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 11:10 PM (IST)
एमडीएम न बनने से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन
एमडीएम न बनने से परेशान छात्रों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, तालग्राम: सरकार की ओर से संचालित की जा रही मध्याह्न भोजन योजना का लाभ 15 दिन से परिषदीय विद्यालय के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में परेशान बच्चों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं, अभिभावकों ने भोजन बनवाए जाने की मांग की।

प्राथमिक विद्यालय पलिया में 85 व कन्या प्राथमिक विद्यालय में 76 बच्चे पंजीकृत हैं। 15 दिनों से इन बच्चों को एमडीएम नहीं मिल रहा है। ऐसे में दोपहर के समय खाना खाने को घर जाते हैं। विद्यालय के शिक्षक भी राशन उपलब्ध कराने के लिए मशक्कत कर रहे हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वह कोटेदार और प्रधान के बीच चक्कर लगा रहे हैं। प्रधानाध्यापक किरन व मीना कुमारी ने बताया कि तीन माह से राशन नहीं मिला है। अब तक वह लोग किसी प्रकार व्यवस्थाएं जुटा कर एमडीएम बनवाते रहे। 15 दिन से इंतजाम नहीं हो पा रहा है। कोटेदार जगन्नाथ से बात की गई तो वह सरकारी की तरफ से राशन न मिलने की बात कह रहे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। एसडीएम गौरव शुक्ला ने कहा कि एसएमआई से इसकी जानकारी की जाएगी। विद्यालय में हर हाल में एमडीएम बनने के इंतजाम रहने चाहिए। ग्राम प्रधान व कोटेदार से भी इसकी जानकारी की जाएगी। बच्चों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी