शादी-विवाह में दिल्ली से आने वालों पर विशेष निगाह

जागरण संवाददाता कन्नौज सहालग के साथ-साथ कोरोना की दूसरी वेव ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:14 PM (IST)
शादी-विवाह में दिल्ली से आने वालों पर विशेष निगाह
शादी-विवाह में दिल्ली से आने वालों पर विशेष निगाह

जागरण संवाददाता, कन्नौज: सहालग के साथ-साथ कोरोना की दूसरी वेव ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में बाहर से आने वाले मेहमान जनपद में संक्रमण की दर को बढ़ा सकते हैं। इस आशंका से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संक्रमण रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों खासतौर पर दिल्ली से लौटने वालों पर प्रशासन की विशेष निगाह है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर दिल्ली में है। इधर 25 नवंबर सहालग शुरू हो रही है। ऐसे में दिल्ली से आने वाले मेहमान संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा सकते हैं। ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के स्वरूप ने बताया कि दिल्ली से आने वालों की जांच के लिए तैयारी हो गई है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वालों की थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है। वहीं दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसों से उतरने वालों की भी थर्मल स्क्रीनिग कराई जा रही है। इसके लिए एआरएम राजेश कुमार से बात हो गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले लोगों को ट्रेस किया जाएगा। ------ मैरिज होम वालों को करनी होगी ये व्यवस्था:

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब बंद स्थान या किसी हॉल में शादी व मांगलिक कार्यक्रम, सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं तो 100 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। खुले मैदान व स्थान में प्रदर्शनी, मेला, सभा या अन्य आयोजन करने पर 40 फीसद उपस्थित क्षेत्रफल की क्षमता के अनुसार होगी। अब तक 50 फीसद व्यक्तियों के शामिल होने का नियम था। प्रवेश करने पर थर्मल स्क्रीनिग, सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था मैरिज होम वालों को करनी होगी। शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। उल्लंघन पाया तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी