आलू की बोआई शुरू, नहीं आई बीजों की खेप

- उद्यान निदेशालय से स्वीकृति हुए थे एक हजार क्विंटल बीज - पहले खराब मौसम अब बीज के अभाव मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:47 PM (IST)
आलू की बोआई शुरू, नहीं आई बीजों की खेप
आलू की बोआई शुरू, नहीं आई बीजों की खेप

- उद्यान निदेशालय से स्वीकृति हुए थे एक हजार क्विंटल बीज

- पहले खराब मौसम अब बीज के अभाव में पिछड़ रही फसल

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में मौसम साफ होने पर आलू की बोआई शुरू हो गई, लेकिन किसानों को उद्यान विभाग की तरफ से बीज नहीं मिले हैं। इस कारण बोआई पिछड़ रही है। अब 15 अक्टूबर तक बीजों की खेप आने की उम्मीद है।

आलू बेल्ट में बोआई के लिए किसानों का सरकारी बीज नहीं मिले हैं, जबकि अधिकांश क्षेत्र में बोआई शुरू हो गई। हर बार की तरह इस बार भी समय पर उद्यान विभाग के बीज नहीं आए हैं, जबकि खराब मौसम के कारण एक माह बोआई पिछड़ चुकी है। इसके बाद भी बीजों की विभाग की तरफ से उपलब्धता नहीं हो पाई है। बीज के अभाव में फसल पर असर पड़ रहा है और पिछड़ रही है। वहीं, ज्यादातर किसान कोल्ड से वह अन्य जगह से बीज खरीद रहे हैं, जबकि छोटे किसान बीज आने का इंतजार कर रहे हैं। सरकारी बीजों पर किसानों को अनुदान मिलता है। उद्यान विभाग ने एक हजार क्विंटल आलू के बीज लखनऊ अलीगंज स्थित शीतगृह से मंगाए थे, जिस पर निदेशालय से स्वीकृति मिली थी। उद्यान निरीक्षक अनुज कटियार ने बताया कि 15 अक्टूबर तक बीजों की खेप आ जाएगी। इसमें कुफरी चिप्स सोना, कुफरी बहार, कुफरी ख्याति, कुफरी गरिमा, कुफरी सूर्या व कुफरी सिदूरी प्रजाति शामिल है। इससे किसानों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी