स्कूल देर से जाने वाले शिक्षक बदलें रवैया

-नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण -खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 04:55 PM (IST)
स्कूल देर से जाने वाले शिक्षक बदलें रवैया
स्कूल देर से जाने वाले शिक्षक बदलें रवैया

-नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

-खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जनपद के सभी शिक्षक मिशन प्रेरणा के अनुरूप कार्य करें और स्कूल देर से जाने वाले या न जाने वाले शिक्षक अपना रवैया बदलें। निरीक्षण के समय बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करें।

शनिवार को नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर यह दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को संदेश दिया कि मिशन प्रेरणा के अनुरूप सभी शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करें, जिससे कि बेहतर लर्निग आउटकम मिले। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया कि एक हफ्ते के अंदर डीबीटी का पूरा विवरण शासन तक भेज दिया जाएगा, जिससे कि बच्चों को ड्रेस व जूता मोजा की धनराशि समय से मिल सके। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण पाठ्यक्रम पिछड़ गया है, चार माह के अंदर पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा इंस्पायर अवार्ड योजना में परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अधिक से अधिक प्रतिभाग करें तथा नवोदय विद्यालय में भी छात्रों का चयन हो। इसके लिए ब्लाकवार मीटिग कर शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शिवसिंह, अरविद कुशवाहा, सुनील कुमार दुबे, डा. विमल तिवारी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी