बेहतर इलाज न होने पर साधुओं ने जताई नाराजगी

स्ड्डस्त्रद्धह्वह्य द्ग3श्चह्मद्गह्यह्यद्गस्त्र ह्मद्गह्यद्गठ्ठह्लद्वद्गठ्ठह्ल श्र1द्गह्म द्यड्डष्द्म श्रद्घ ढ्डद्गह्लह्लद्गह्म ह्लह्मद्गड्डह्लद्वद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:30 PM (IST)
बेहतर इलाज न होने पर साधुओं ने जताई नाराजगी
बेहतर इलाज न होने पर साधुओं ने जताई नाराजगी

संवाद सूत्र, तालग्राम: एक्सप्रेस-वे पर हादसे में घायल साधुओं ने बेहतर उपचार न मिलने पर नाराजगी जताई। इसकी शिकायत डीएम से की। वहीं साधु भोला श्री हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह गांव अमोलर गांव के पास हादसा हो गया था। राजस्थान के किशनगढ़ के डबोला आश्रम से कन्नौज के महादेवी घाट गंगा स्नान करने साधु-संत जा रहे थे। टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इसमें तीन साधु समेत सात लोग घायल हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने घायल साधुओं को मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया था। वहां से हाथ कटने की वजह से हालत गंभीर होने पर बाबा श्याम सुंदर दास तथा सेवादारी रामू संत को कानपुर के हैलट भेज दिया गया था। तिर्वा कॉलेज में ज्ञान बाबा व नंदी बाबा भर्ती हैं। तीन लोगों की मेडिकल कालेज से छुट्टी कर दी गई। मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिलने के बाद साधु वरदानी महाराज ने बताया कि मेडिकल कालेज व हैलट में बेहतर इलाज नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कानपुर के अस्पताल में 4200 रुपये की दवाइयां बाहर से लिख दी गई। इन्हें खरीदकर दिया। इसके अलावा डाक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं। घायल श्याम सुंदर महाराज दर्द से तड़प रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने फोन से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को दी है। डीएम ने उन्हें सीएमओ कानपुर से बात करने का भरोसा दिया है। तिर्वा में भी अच्छा इलाज कराए जाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी