हरी सब्जी व मौसमी फल खाने से आंखों की बढ़ती रोशनी

संवाद सहयोगी, तिर्वा : हरी सब्जी व मौसमी फलों के खाने से आंखों की नजरें बढ़ती है। इसके अलाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:12 PM (IST)
हरी सब्जी व मौसमी फल खाने से आंखों की बढ़ती रोशनी
हरी सब्जी व मौसमी फल खाने से आंखों की बढ़ती रोशनी

संवाद सहयोगी, तिर्वा : हरी सब्जी व मौसमी फलों के खाने से आंखों की नजरें बढ़ती है। इसके अलावा आंखों को धूल से बचाव करें और दिनभर में कई बार आंखों को ताजे पानी से साफ करें। दिक्कत होने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराएं। झोलाछाप के इलाज से आंखें भी खराब हो सकती है।

तिर्वा-इंदरगढ़ रोड पर स्थित नंदपुर गांव के पास नेत्र शिविर का आयोजन विवेक गुप्ता ने किया। इसमें जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ. बृजेश वर्मा व डॉ. सुनील पाठक ने मरीजों को देखा है। उन्होंने नेत्र परीक्षण के साथ निजी कंपनी की दवाएं निश्शुल्क वितरण की गई। इसके अलावा मोतिया¨बद के शिकार लोगों को भर्ती कर लिया गया है। इस दौरान 46 मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया है। सर्जन ने बताया कि युवा पीढ़ी में भी आंखों की नजरें कमजोर हो रही। कारण, युवा चायनीज खाना व नाश्ता पसंद करते हैं, जो बहुत नुकसानदायक है। हरी सब्जी व मौसमी फल खाने से आंखों की नजरें बढ़ती है। आंखों को धूल से बचाएं और दिनभर में ताजे पानी से आंखों को कई बार साफ करें। इस मौके पर सत्यम गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी