राशन कार्ड का काम न शुरू होने पर भड़के सभासद

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : आश्वासन के बाद भी राशन कार्ड बनने का काम न शुरू होने से सभासद भड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 03:02 AM (IST)
राशन कार्ड का काम न शुरू होने पर भड़के सभासद
राशन कार्ड का काम न शुरू होने पर भड़के सभासद

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : आश्वासन के बाद भी राशन कार्ड बनने का काम न शुरू होने से सभासद भड़क गए। नाराजगी जताते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। कार्य शुरू न होने पर आठ अप्रैल से दोबारा भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।

सोमवार को नगर पालिका परिषद के सभासद तहसील पहुंचे। सभासदों ने बताया कि सात मार्च को सभी ने राशन कार्ड की खामियों को लेकर नगर पालिका परिषद में भूख हड़ताल की थी। इस पर आठ मार्च को जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर आकर नए राशन बनाने का काम जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भूख हड़ताल समाप्त की गई थी। 10 मार्च से घर-घर राशन कार्ड का सत्यापन होना था। 19 मार्च के बाद भी अब तक कर्मी नहीं आए हैं। इससे समस्याएं हैं। चेताया कि सभासद दोबारा भूख हड़ताल पर नगर पालिका परिषद में बैठेंगे। इसके बाद सभी ने ज्ञापन सौंपा। तहसील परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुशील पांडेय, नरेंद्र शर्मा, अक्कू भदौरिया, मोहम्मद वारिस, आसिफ इकबाल, अरुण कुमार, शशि प्रभा, धर्मेंद्र दुबे, इमरान खां, रानू कुरैशी सहित कई सभासद मौजूद रहे। एसडीएम मंशाराम वर्मा ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता कर जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी