आइसोलेशन के 150 व पीआइसीयू में 100 बेड पर आक्सीजन सप्लाई

संवाद सहयोगी तिर्वा महामारी की दूसरी लहर में अस्पतालों में बेड व आक्सीजन की किल्लत से मरीज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:11 PM (IST)
आइसोलेशन के 150 व पीआइसीयू में 100 बेड पर आक्सीजन सप्लाई
आइसोलेशन के 150 व पीआइसीयू में 100 बेड पर आक्सीजन सप्लाई

संवाद सहयोगी, तिर्वा: महामारी की दूसरी लहर में अस्पतालों में बेड व आक्सीजन की किल्लत से मरीजों ने दम तोड़ा था। इसको लेकर अब मेडिकल कालेज प्रशासन ने चार आक्सीजन प्लांट तैयार करने का काम किया है और आइसोलेशन में 150 बेड व पीआइसीयू बेड तैयार कर दिए। इमरजेंसी में भी बेड बढ़ाए गए हैं।

राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना की दूसरी लहर के समय 24 घंटे में 250 से 300 जंबो सिलिडर आक्सीजन की खपत होती थी। इसको लेकर 340 सिलिडर आक्सीजन स्टाक में रख लिए गए हैं। साथ ही एक आक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। इससे अगले हफ्ते सप्लाई शुरू वार्डो में शुरू होगी। दूसरा आक्सीजन प्लांट का सिविल कार्य पूर्ण हो गया और मशीनें लगनी बाकी है। तीसरे आक्सीजन प्लांट के लिए शासन स्तर से मंजूरी मिल गई। इसके लिए बजट का इंतजार है। लिक्विड आक्सीजन उत्पादन के लिए चौथा प्लांट के लिए प्रस्ताव भेजा है। अभी तक उसको मंजूरी नहीं मिली। साथ ही मरीजों के लिए बेड की किल्लत को दूर कर दिया गया। बीमार बच्चों के लिए 100 बेड का पीआइसीयू बनाया गया। इसमें 10 बेड का वेटिग रूम रहेगा। वहां पर चेकअप और सैंपल होगा। 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर जांच होगी। जांच में पुष्टि होने पर संबंधित वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

-----

दूसरी लहर में महामारी को देखकर तैयारी जोरों पर है। जरुरत पड़ने पर आइसोलेशन, पीआइसीयू व इमरजेंसी में भी बेड बढ़ा दिए जाएंगे। सभी वार्डो पर प्लांट से आक्सीजन की सप्लाई होगी। इससे आक्सीजन की किल्लत बिल्कुल नहीं होगी।

डा. नवनीत कुमार, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी