पंचायत घर में आलू का भंडारण होने पर सचिव को दिया नोटिस

इसके बावजूद भी पंचायत घर इसके बावजूद भी पंचायत घर इसके बावजूद भी पंचायत घर इसके बावजूद भी पंचायत घर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:25 AM (IST)
पंचायत घर में आलू का भंडारण  होने पर सचिव को दिया नोटिस
पंचायत घर में आलू का भंडारण होने पर सचिव को दिया नोटिस

संवाद सहयोगी, तिर्वा: पंचायत घर में प्रधान का आलू भंडारण होने से बीडीओ ने ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया और वेतन रोकने की संस्तुति की। निरीक्षण के समय गांव में अधूरे आवास, इज्जतघर के अलावा अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी सुचारू रूप से नहीं मिला।

खंड विकास अधिकारी सरला देवी ने एडीओ पंचायत शमीम अहमद के साथ में ग्राम पंचायत तिर्वा देहात में औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ पंचायत घर पहुंची। वहां पर प्रधान के आलू का भंडारण मिला। इससे नाराजगी जताई और ग्राम पंचायत सचिव अजय पाल को नोटिस भेजा। उन्होंने बताया कि पूर्व में आलू हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी पंचायत घर में आलू भरे रहे। इससे सचिव की बड़ी लापरवाही है। साथ ही गांव में कई इज्जतघर अधूरे। प्रधानमंत्री आवासों में कमियां मिली। तैयार आवासों में योजना की बाल पेटिग नहीं मिली। शासन की कई योजनाओं का गांव में सुचारू रूप से क्रियान्वयन होता नहीं पाया गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन रोका जाएगा और रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी