दूसरे दिन नौ गैरहाजिर, होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता कन्नौज चुनाव के प्रशिक्षण में लापरवाही बरतना कार्मिकों को भारी पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 11:49 PM (IST)
दूसरे दिन नौ गैरहाजिर, होगी एफआइआर
दूसरे दिन नौ गैरहाजिर, होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, कन्नौज: चुनाव के प्रशिक्षण में लापरवाही बरतना कार्मिकों को भारी पड़ गया। दो पालियों में नौ पीठासीन अधिकारी गैरहाजिर रहे, जिनका एक माह का वेतन रोकने के साथ सम्बंधित विभाग को एफआइआर दर्ज कराने के लिए लिखा गया है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में विधानसभा चुनाव का प्रशिक्षण हुआ। दूसरे दिन भी दो पालियों में 520-520 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की व्यस्था की गई थी। 17 कक्षों में 30-30 पीठासीन अधिकारी बैठाए गए। साथ में तीन-तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट भी प्रशिक्षित किए गए। प्रशिक्षण कार्मिक प्रभारी/सीडीओ आरएन सिंह व कार्मिक सहायक/डीडीओ नरेन्द्र देव द्विवेदी की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम से मतदान कराना समेत अन्य जानकारी दी। प्रशिक्षण सहायक/पूर्व प्रधानाचार्य एनसी टन्डन ने माक पोल कराना, प्रपत्र भरना, सील लगाना व इस बार आए नए नियम बताए। वहीं, दोनों पालियों में नौ पीठासीन अधिकारी गैरहाजिर रहे। सभी का जनवरी माह का वेतन रोकने के साथ कार्मिकों पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए सीडीओ ने विभागों को पत्र जारी किया है। आज से मतदान प्रथम अधिकारियों का प्रशिक्षण

सेंट जेवियर्स स्कूल में आज से मतदान प्रथम अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू होगा, जो 31 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण दो पाली में होगा। नामांकन के बाद पार्टीवार सभी कार्मिकों को नवीन मंडी समिति में एक साथ प्रशिक्षित किया जाएगा। ये गैरहाजिर, होगी रिपोर्ट

तरुण कुमार सहायक अध्यापक किसान इंटर कॉलेज तिर्वा, दीनानाथ सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर तालग्राम, रविकांत शुक्ला सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिकुपुर छिबरामऊ, गजेंद्र शर्मा विपणन निरीक्षक, सुमित कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मुरली नगला छिबरामऊ, देवेंद्र उत्तम सहायक अध्यापक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विधायक मित्रसेनपुर, ब्रजेश कुमार सिंह उप राजस्व अधिकारी सिचाई विभाग, राधे श्याम सहायक अध्यापक बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल तिर्वा, रागनी पटेल सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर उमर्दा।

chat bot
आपका साथी