बालिकाओं को 'शक्ति' देगा मिशन शक्ति अभियान

जागरण संवाददाता कन्नौज महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:47 PM (IST)
बालिकाओं को 'शक्ति' देगा मिशन शक्ति अभियान
बालिकाओं को 'शक्ति' देगा मिशन शक्ति अभियान

जागरण संवाददाता, कन्नौज : महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-3 का आगाज होने जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत सभी परिषदीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा बालिकाओं को जागरूक कर उन्हें शक्तिशाली बनाया जाएगा। विभाग ने इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दीं हैं।

मिशन शक्ति फेज-3 का आगाज 21 अगस्त से होगा, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। इस विशेष अभियान में बालिका सुरक्षा एवं सम्मान को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही ऐसी बालिकाओं को चिह्नित किया जाएगा, जो किसी कारण विद्यालय नहीं जा रहीं हैं। इन बालिकाओं के अभिभावकों से बातचीत कर उनका विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। कार्ययोजना की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान को धरातल पर साकार करने के लिए विभाग की महिला शिक्षकों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन तथा शिक्षिकाओं को दी गई है। कार्ययोजना के अनुसार सभी विद्यालयों में कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसके लिए अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी विमल तिवारी को दी गई है।

-----------------

मिशन शक्ति की कार्ययोजना

-विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं का नामांकन तथा व्यापक जन-मुहिम

-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के माध्यम से वेबिनार का आयोजन

-महिला प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का संवेदीकरण तथा उन्मुखीकरण

-बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 25 दिवसीय कोर्स

-मीना की दुनिया एपिसोड का प्रसारण तथा दस लघु फिल्मों का प्रचार-प्रसार

-पावर एंजल व मीना मंच के माध्यम से स्वच्छता एवं माहवारी प्रबंधन

-जीवन कौशल शिक्षा सत्रों का आयोजन तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी

-दिव्यांग बालिकाओं को एलिम्को के माध्यम से उपकरणों का वितरण

-----------------

जनपद के सभी ब्लाकों में मिशन शक्ति की कार्ययोजना के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी का निर्देशन तथा प्रत्येक महिला शिक्षक की सहभागिता होगी। कार्यक्रमों के अभिलेख व फोटो संकलित कर शासन को भेजे जाएंगे। कार्यक्रमों में उदासीनता दिखाने वाली शिक्षकाओं पर कार्रवाई की जाएगी।

-राहुल द्विवेदी, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा)

chat bot
आपका साथी