किसान करें फोन, गेहूं खरीद ने घर आएंगे प्रभारी

जागरण संवाददाता कन्नौज सरकार ने गेहूं किसानों को राहत दी है। खरीद की तारीख बढ़ा दी गई है। अब सरकारी केंद्रों पर 30 जून तक गेहूं खरीद होगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण इस बार 15 दिन देर से केंद्र खुले थे। गेहूं की कटाई देर से हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:10 AM (IST)
किसान करें फोन, गेहूं खरीद ने घर आएंगे प्रभारी
किसान करें फोन, गेहूं खरीद ने घर आएंगे प्रभारी

जागरण संवाददाता, कन्नौज: सरकारी केंद्रों पर 30 जून तक गेहूं खरीद होगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ज्यादातर किसान बिक्री नहीं कर सके हैं। खरीद भी हर वर्ष की अपेक्षा कम हुई है। 30 जून तक किसान सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं। मोबाइल सुविधा शुरू की है। किसान प्रभारियों को फोन करें। प्रभारी गांव आकर खरीद करेंगे। इन नंबरों पर फोन बेचे गेहूं

-नियंत्रक कक्ष : 8736961655

-डिप्टी आरएमओ : 7839564997

-एआर कोआपरेटिव : 9839916170

-क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर, तिर्वा : 9415691432

-क्षेत्रीय विपणन अधिकारी छिबरामऊ : 6306488366

-जिला प्रबंधक पीसीएफ : 8765985093

-जिला प्रबंधक यूपीएग्रो : 9410070169

-जिला प्रबंधक राजकीय कल्याण निगम : 7522050305

-जिला प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम : 8318627094

-जिला प्रबंधक यूपीएसएस : 8707893710

-जिला प्रभारी एनसीसीएफ : 9369296038

-जिला प्रभारी नैफेड : 7238843009

chat bot
आपका साथी