कानपुर रेलवे स्टेशन पर मिला लापता छात्र

- 09 जुलाई को किताबें लेने की बात कहकर निकला था घर से - 14 जुलाई को पुलिस ने दर्ज की थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 10:44 PM (IST)
कानपुर रेलवे स्टेशन पर मिला लापता छात्र
कानपुर रेलवे स्टेशन पर मिला लापता छात्र

- 09 जुलाई को किताबें लेने की बात कहकर निकला था घर से

- 14 जुलाई को पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी संवाद सूत्र, तालग्राम : किताबें खरीदने की बात कहकर घर से निकला छात्र रेलवे स्टेशन पर मिला। इसके बाद थाना पुलिस उसे ले आई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गायब बच्चों की तलाश को लेकर मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। 09 जुलाई को लापता हुए छात्र मंजीत की तलाश भी इस अभियान में शामिल कर ली गई। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच एक बालक के कानपुर रेलवे स्टेशन पर घूमने की सूचना मिली। इस पर थाना पुलिस ने जीआरसी से संपर्क किया और मंजीत के बारे में जानकारी दी। जीआरपी की टीम ने बालक को अपनी निगरानी में ले लिया। वहीं थानाध्यक्ष राजा दिनेश ¨सह ने कानपुर एक टीम को भेजा। बालक ने अपना नाम मंजीत बताया। इसके बाद पुलिस टीम इसे तालग्राम ले आई। बालक ने बताया कि वह ट्रेन पर नहीं बैठा था। ऐसे में वह गुरसहायगंज जाने वाली प्राइवेट बस पर बैठ गया। गुरसहायगंज में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वहां एक ट्रेन खड़ी थी। इसमें बैठ गया। वह गाड़ी कानपुर पहुंच गई। इसके बाद से वह स्टेशन पर ही रहा। उसके पास कापी किताबों के खरीदने के जो रुपये थे, उनको खर्च कर नाश्ता व खाना खाता रहा। थाना तालग्राम के जरामऊ अलमापुर निवासी मंजीत (10) पुत्र वेदराम एके रहमानियां स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। 09 जुलाई दोपहर 1 बजे वह कापी किताबे लाने की बात कहकर घर से चला गया था। पुलिस ने 14 जुलाई को इस मामले की गुमशुदगी दर्ज कर ली।

chat bot
आपका साथी