चैलेंजर ट्राफी में मनोज क्रिकेट क्लब का कब्जा

संवाद सहयोगी तिर्वा डीएन इंटर कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 10:57 PM (IST)
चैलेंजर ट्राफी में मनोज क्रिकेट क्लब का कब्जा
चैलेंजर ट्राफी में मनोज क्रिकेट क्लब का कब्जा

संवाद सहयोगी, तिर्वा : डीएन इंटर कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें मनोज क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया है।

रविवार को कस्बे के डीएन इंटर कॉलेज के मैदान पर तिर्वा चैलेंजर ट्राफी टूर्नामेंट खेला गया। फाइनल मैच मनोज क्रिकेट क्लब व राहुल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें राजीव चौहान ने टॉस उछाला। राहुल गौर ने कप्तानी करते हुए टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। इसमें 15 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य सात विकेट खोकर खड़ा किया। इसमें मिथुन ने 65, राहुल गौर ने 20 व मुकेश ने 35 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे मनोज की टीम ने 14 ओवर में 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें विशाल बाथम ने 103 रन व सनी ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया है। मनोज क्रिकेट क्लब ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसमें विशाल बाथम को मैन ऑफ द मैच व सीरीज का खिताब दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष वैभव तिवारी, कमल राजपूत, बृजेश कुमार, रानू सविता, मुकेश समेत कई लोग मौजूद रहे।

----------------------

सकरावा को हराकर कुसमरा ने जीता मैच

संवाद सूत्र, सकरावा: स्वर्गीय गोपीचंद शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सकरावा के ईदगाह मैदान में किया जा रहा है। रविवार को उद्घाटन मैच सकरावा व कुसमरा की टीम के बीच खेला गया। इसकी शुरुआत भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला ने शाट खेलकर की।

रविवार को ओपनिग मैच में कुसमरा क्रिकेट क्लब के कप्तान सुनील कुमार व सकरावा क्रिकेट क्लब के कप्तान खुशनूर हुसैन के बीच टास किया गया। कुसमरा की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुसमरा की टीम ने 12 ओवर में चार विकेट खोकर 130 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सकरावा की टीम 69 रनों पर ही ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। कप्तान सुनील कुमार ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर अभिषेक शुक्ला, पुनीत दुबे, अनुराग तिवारी व राजवीर राजावत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी