लेवल-टू का होगा पीआइसीयू, वेंटिलेटर और एचएफएनसी इंस्टाल

संवाद सहयोगी तिर्वा कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:34 PM (IST)
लेवल-टू का होगा पीआइसीयू, वेंटिलेटर और एचएफएनसी इंस्टाल
लेवल-टू का होगा पीआइसीयू, वेंटिलेटर और एचएफएनसी इंस्टाल

संवाद सहयोगी, तिर्वा : कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कवायद जोरों पर है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज में लेवल-टू का पीआइसीयू 100 बेड तैयार किया जा रहा। इसमें 50 बेड तैयार कर दिए गए। 25 वेंटीलेटर व 12 एचएफएनसी (हाई फ्लो नेजल कैनूला) मशीनों को इंस्टॉल कर दिया गया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में 100 बेड का पीआइसीयू बनाया गया है। बाल रोग के जनरल वार्ड में 50 बेड शुरू कर दिए गए। इसमें 25 वेंटीलेटर लगाए गए। ये वेंटीलेटर प्रधानमंत्री केयर फंड से खरीदे गए थे। सभी वेंटीलेटर को इंस्टॉल कर दिया गया। संक्रमित बच्चा आने पर इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 12 वेड पर एचएफएनसी (हाई फ्लो नेजल कैनूला) मशीनें लगाई गई। इससे बच्चों को ऑक्सीजन तेजी से मिलेगी। इसके अलावा 25 बेड आइसीयू के तैयार कर दिए गए हैं। एचएफएनसी मशीन से ये होगा आराम

बच्चे को जरुरत के अनुसार ऑक्सीजन ऑटोमैटिक मिलेगी। लंग्स की जरुरत के मुताबिक ऑक्सीजन मिलेगी। जब लंग्स ऑक्सीजन खींचने में असमर्थ हो जाए, उस कंडीशन में एचएफएनसी ऑक्सीजन लंग्स तक पहुंचाएगी।

-----------------

ऑक्सीजन की शुरू कर दी गई सप्लाई

आइसीयू व वेंटीलेटर के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइनों से शुरू कर दी गई। हालांकि अभी तक ऑक्सीजन उत्पादन का प्लांट शुरू नहीं हुआ। सिलिडर से ऑक्सीजन की सप्लाई को शुरू किया गया है।

-----------

ये होंगे डॉक्टर

विभागाध्यक्ष डॉ. भावना तिवारी, चिकित्सा शिक्षक डॉ. कैलाश सोनी, डॉ. नरेंद्र सिंह, सीनियर डॉ. दुर्गा प्रसाद के साथ जूनियर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ को लगाया गया। पैरामेडिकल स्टॉफ को ट्रेनिग भी दी गई है।

-----------

पीआइसीयू लेवल-टू का है। तैयारियां लगातार की जा रही। 50 बेड वेंटीलेटर व आइसीयू के होंगे और 50 बेड सामान्य होंगे। सामान्य बेड का वार्ड अभी तैयार नहीं हुआ है।

डॉ. दिलीप सिंह, सीएमएस, राजकीय मेडिकल कॉलेज

chat bot
आपका साथी