तहसील कर्मी के बंद मकान से लाखों की चोरी

रुड्डद्मद्धह्य ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्घह्मश्रद्व ह्लद्धद्ग द्धश्रह्वह्यद्ग श्रद्घ ड्ड ह्लद्गद्धह्यद्बद्य 2श्रह्मद्मद्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:03 AM (IST)
तहसील कर्मी के बंद मकान से लाखों की चोरी
तहसील कर्मी के बंद मकान से लाखों की चोरी

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर लिया। कोतवाली छिबरामऊ के तहसील परिसर में रह रही सरोज तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं। उनका एक मकान तहसील के पश्चिमी बेट की ओर बना है। इसमें पुत्र संदीप पत्नी संध्या के साथ रहते हैं। पत्नी को लेकर चिकित्सक के पास गए। वापस आने पर मां के पास ही सरकारी आवास में रुक गए। चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ दिया। कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर लिया। शनिवार शाम सात बजे के करीब लोगों दरवाजे खुले होने की जानकारी दी। संदीप मौके पर पहुंचे। बताया कि चोर एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, मंगल सूत्र, पायल, 11 साड़ी, शादी के बर्तन, फ्रिज, टीवी, गैस चूल्हा व सिलिडर सहित गृहस्थी का सभी सामान ले गए। वहीं तहसील परिसर के निकट चोरी की वारदात से कर्मी चितित हैं। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी