पांच स्कूल वाहनों के चालान, तीन सीज

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बिना मानक स्कूल वाहनों के खिलाफ एआरटीओ ने डंडा उठा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 07:24 PM (IST)
पांच स्कूल वाहनों के चालान, तीन सीज
पांच स्कूल वाहनों के चालान, तीन सीज

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बिना मानक स्कूल वाहनों के खिलाफ एआरटीओ ने डंडा उठा लिया है। बुधवार को भी पांच स्कूल वाहनों का चालान कर दो वैन सीज की गई।

कुशीनगर की घटना को लेकर परिवहन विभाग सतर्क है लेकिन स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन व चालक सजग नहीं हुए हैं। बुधवार को एआरटीओ मोहम्मद हसीब व यात्री कर अधिकारी आरबी दोहरे ने नगर समेत तिर्वा व गुरसहायगंज में स्कूल वाहन चेक किए। इस दौरान स्कूल वाहन की तर्ज पर बिना मानक बस, वैन, मैजिक समेत पांच वाहन पकड़े गए। वाहनों में बच्चे होने के कारण चालान किया गया। एआरटीओ ने बताया कि इनके पास स्कूल की स्वीकृति नहीं थी। मानक भी अधूरे थे। किसी तरह के प्रपत्र नहीं मिले हैं। वाहनों की अर्से से फिटनेस तक नहीं कराई गई। वाहनों में जाली समेत सुरक्षा के इंतजाम नहीं मिले। वहीं, बिना स्वीकृति स्कूलों में लगी दो वैन सीज की गईं। इसके साथ तिर्वा थाने में एक टेंपो सीज किया गया। टेंपो में बाहर तक सवारियां लटकी थीं। इसलिए कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने बताया कि इस तरह का लगातार अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में एक-एक सीट पर कई बच्चे बैठाने व बिना मानक के स्कूली वाहनों के चलाने को लेकर खबर प्रकाशित थी।

chat bot
आपका साथी