समिति के निर्देश पर जांच, नहीं मिले कोई भी अभिलेख

फोटो संख्या : 03 केएनजे : 13 जागरण संवाददाता, कन्नौज : पंचायती राज समिति के निर्देश पर जलाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:10 PM (IST)
समिति के निर्देश पर जांच, नहीं मिले कोई भी अभिलेख
समिति के निर्देश पर जांच, नहीं मिले कोई भी अभिलेख

फोटो संख्या : 03 केएनजे : 13

जागरण संवाददाता, कन्नौज : पंचायती राज समिति के निर्देश पर जलालाबाद के ग्राम नदसिया में विकास कार्यों की जांच की गई। मौके पर अभिलेख नहीं मिले। ग्राम पंचायत सचिव को दो दिन की मोहलत दी गई।

कुछ दिन पहले शासन के निर्देश पर गड़बड़ी की आशंका पर पंचायती राज समिति लखनऊ से आई टीम ने 2011-12 से जिले में हुए विकास कार्यों की पड़ताल की थी। समिति ने कलेक्ट्रेट में अभिलेख जुटाने के बाद नदसिया गांव का निरीक्षण किया था। लखनऊ जाने के बाद समिति ने डीएम रवींद्र कुमार को नदसिया गांव में 2011-12 से विकास कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार को डीएम रवींद्र कुमार ने डीडीओ एनबी सविता व अवर अभियंता डीआरडीए हाकिम ¨सह से विकास कार्यों की जांच कराई। एनबी सविता ने बताया कि प्रधान व ग्रामीणों से पूछताछ की। जबकि ग्राम पंचायत सचिव मदन मोहन पुराने अभिलेख नहीं दिखा सके। उन्हें दो दिन का समय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी