बैंक सखी बनने को दिया साक्षात्कार

संवाद सहयोगी छिबरामऊ समूह की महिलाओं को बैंक कार्य में सुविधा देने के लिए बैंक सखी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:44 PM (IST)
बैंक सखी बनने को दिया साक्षात्कार
बैंक सखी बनने को दिया साक्षात्कार

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: समूह की महिलाओं को बैंक कार्य में सुविधा देने के लिए बैंक सखी का चयन किया जाना है। एकाएक बुलाए जाने से कई आवेदक इसमें शामिल नहीं हो पाए।

एनआरएलएम के तहत बैंकों में काम के लिए बैंक सखी की तैनाती की जानी है। समूह की महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे। कुल 29 महिलाओं ने आवेदन किया। एक घंटे की परीक्षा के बाद साक्षात्कार हुआ। जिला मिशन प्रबंधक जितेंद्र सिंह, बीडीओ छिबरामऊ चंद्रभान सिंह, एडीओ सुभाष चंद्र यादव, डीआरपी डा. मोहम्मद सलीम व बीएमएम पुष्पेंद्र सिंह ने सवाल पूछे। डीआरपी डा. मोहम्मद सलीम ने बताया कि एनआरएलएम की ओर से ही बैंक सखी की तैनाती की जानी है। चार दिन बैक व दो दिन फील्ड में यह महिलाओं की मदद करेंगी। कुल 23 महिलाएं शामिल हुई। ब्लाक में जिन बैंक में समूह के खाते खुले हैं, वहां पर इनकी तैनाती की जाएगी। दो हजार मानदेय व सात सौ रुपये टीए दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी