सीतापुर मामले मेंअधिवक्ताओं में उबाल, घूम-घूम कर नारेबाजी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सीतापुर की घटना को लेकर जिले के अधिवक्ताओं में उबाल दिखा। सदर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:34 PM (IST)
सीतापुर मामले मेंअधिवक्ताओं में उबाल, घूम-घूम कर नारेबाजी
सीतापुर मामले मेंअधिवक्ताओं में उबाल, घूम-घूम कर नारेबाजी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सीतापुर की घटना को लेकर जिले के अधिवक्ताओं में उबाल दिखा। सदर तहसील में प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। कार्रवाई की मांग को लेकर 23 नवंबर तक हड़ताल की घोषणा की।

सोमवार को सदर तहसील के अधिवक्ताओं में आक्रोश दिखा। अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट व लायर्स बार एसोसिएशन ने परिसर में सभा की। इसके जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव व रामबाबू राठौर ने साथियों के साथ तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के भी अधिवक्ता शामिल हुए। परिसर में घूम-घूम कर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने सभी कामकाज ठप रखे और न्यायिक कार्य से विरत रहे। अजय ने बताया कि सीतापुर में साथियों के साथ एसपी ने अभद्रता की। प्रशासन ने भी सहयोग नहीं किया। रामबाबू ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं चलेगा। जबकि अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करते हैं। नाजिम अख्तर ने भी रोष जताया। बताया अधिवक्ताओं के साथ गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इसके विरोध में 23 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। सचिव शिवम मिश्रा, मनोज पांडेय, शशि मोहन त्रिपाठी, सुभाष चंद्र कटियार।

chat bot
आपका साथी