कार खड़ी करने के विवाद में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला,

जागरण संवाददाता, कन्नौज : दुकान के बाहर कार खड़ी करने से रोकने पर युवकों ने भाजपा के वरिष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:35 PM (IST)
कार खड़ी करने के विवाद में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला,
कार खड़ी करने के विवाद में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला,

जागरण संवाददाता, कन्नौज : दुकान के बाहर कार खड़ी करने से रोकने पर युवकों ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन्होंने दुकान से भागकर जान बचाई। जिलाध्यक्ष के हाथ की दो अंगुलियों में फ्रेक्चर हो गया। इस बीच गुस्साए दुकानदारों ने एक हमलावर को जमकर पीटा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। मारपीट के दौरान जीटी रोड पर जाम लग गया।

सोमवार शाम अनिल जीटी रोड सरायमीरा स्थित अपनी कपड़े की दुकान पर बैठे थे। उसी समय उनकी दुकान पर कानपुर का नंबर लिखी एक कार आकर रुकी। अनिल ने कार दुकान के सामने खड़ी करने से मना किया तो उनका कार सवार युवकों से विवाद हो गया। युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। थोड़ी देर में करीब आठ युवकों ने आकर यूकेलिप्टस के डंडों से उन पर हमला बोल दिया, जिससे उनके हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं और वह लहूलुहान हो गए। भीड़ जुटने से जीटी रोड पर जाम लग गया। जान बचाने के लिए जिलाध्यक्ष दुकान छोड़कर भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच आसपास के दुकानदारों ने एक हमलावर को पकड़कर पीट दिया। भीड़ बढ़ती देख अन्य आरोपित रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। घटना के बाद व्यापारी कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने अनिल गुप्ता को जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है।

--------

''घटना की तहरीर मिली है, जिलाध्यक्ष को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। - अजय कुमार ¨सह, प्रभारी निरीक्षक

chat bot
आपका साथी