प्रधान पुत्र की कार से पकड़ी अवैध प्रचार सामग्री

उमर्दा प्रधान पुत्र की कार में उड़नदस्ता ने तलाशी ली तो सपा-बसपा की अवैध प्रचार-सामग्री बरामद हुई। गाड़ी में प्रचार की परमीशन नहीं थी। गाड़ी को सीज कर प्रचार सामग्री जब्त हो गई। गाड़ी मालिक को मुचालका भरने के बाद रिहाई दे दी गई। बुधवार को उमर्दा में उड़नदस्ता के दिनेश गौड़ आदर्श आचार संहिता के नियमों को लेकर वाहन चेकिग अभियान चला रहे थे। उसी वक्त उमर्दा प्रधान पुत्र जितेंद्र कुमार यादव अपनी कार से गुजरे। टीम ने उनको रोका और तलाशी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:24 AM (IST)
प्रधान पुत्र की कार से पकड़ी अवैध प्रचार सामग्री
प्रधान पुत्र की कार से पकड़ी अवैध प्रचार सामग्री

संवाद सहयोगी, तिर्वा : उमर्दा प्रधान पुत्र की कार में जांच के दौरान सपा-बसपा गठबंधन की अवैध प्रचार-सामग्री मिली। चालक परमीशन नहीं दिखा सका। इस पर उड़नदस्ता ने कार को सीज कर प्रचार-सामग्री जब्त कर ली। गाड़ी मालिक को मुचलके पर छोड़ दिया है।

बुधवार को उमर्दा में उड़नदस्ता प्रभारी दिनेश गौड़ आदर्श आचार संहिता के नियमों को लेकर वाहन चेकिग कर रहे थे। उसी वक्त उमर्दा प्रधान पुत्र जितेंद्र कुमार यादव अपनी कार से गुजरे। टीम ने उनको रोका और तलाशी ली। गाड़ी में सपा-बसपा की प्रचार सामग्री बरामद हुई। प्रचार करने की परमीशन मांगी तो जितेंद्र नहीं दिखा सके। इससे टीम ने प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया और गाड़ी सीज कर थाना इंदरगढ़ में खड़ी करा दी। जितेंद्र कुमार यादव को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मुचलका पर रिहाई दे दी गई।

chat bot
आपका साथी