डीजीपी कार्यालय के आदेश पर जानलेवा हमले का मुकदमा

जागरण संवाददाता कन्नौज डीजीपी कार्यालय के आदेश पर सदर कोतवाली में जानलेवा हमले का मुकद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:05 AM (IST)
डीजीपी कार्यालय के आदेश पर जानलेवा हमले का मुकदमा
डीजीपी कार्यालय के आदेश पर जानलेवा हमले का मुकदमा

जागरण संवाददाता, कन्नौज: डीजीपी कार्यालय के आदेश पर सदर कोतवाली में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ।

जनपद मैनपुरी के मोहल्ला बेवर गढिया निवासी अजय कुमार ने बताया कि 27 जून को पत्नी आरती के साथ जनपद कन्नौज के चौरा चांदपुर ससुराल आए थे। तभी चचेरे साले रामू, श्यामू और चंदन शराब व मीट के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर फावड़ा से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव को दौड़ी पत्नी आरती व सलहज को भी पीटकर घायल दिया। वह घायल अवस्था में स्वजनों के साथ सदर कोतवाली रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उनकी न रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया। उल्टा समझौता का दवाब बनाने लगे। इसके बाद मामले की शिकायत एएसपी विनोद कुमार से की। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने डीजीपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। डीजीपी कार्यालय के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी