वाहन चेकिंग के दौरान ​​​कन्नौज में चार संदिग्ध पकड़े

वाहन चेकिंग के दौरान कन्नौज में कार सवार चार संदिग्ध गिरफ्तार किए गए है। उनके कब्जे से असलहे बरामद हुए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 10:23 PM (IST)
वाहन चेकिंग के दौरान ​​​कन्नौज में चार संदिग्ध पकड़े
वाहन चेकिंग के दौरान ​​​कन्नौज में चार संदिग्ध पकड़े
कन्नौज (जेएनएन)। वाहन चेकिंग के दौरान कन्नौज में कार सवार चार संदिग्ध गिरफ्तार किए गए है। उनके कब्जे से असलहे बरामद हुए हैं। जिले की सदर कोतवाली अन्तर्गत देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एसपी दिनेश कुमार पी की मौजूदगी में एसआई रवीन्द्र कुमार यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लाखन तिराहे पर संदिग्ध कार को रोका गया। कार सवार चार लोगों की तलाशी के साथ कार में दो तमंचे, एक देशी रिवाल्वर और दो अधबने तमंचे बरामद हुए। पकड़े लोगों ने अपने नाम अजयपाल मोहल्ला निवासी मोह्हमद शोएब, अब्दुल मन्नान, आसिफ और रज़ा वारसी बताए हैं। पुलिस टीम पड़ताल कर रही है।
chat bot
आपका साथी