जमीनी विवाद में फाय¨रग, मची भगदड़

-सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर गई कोतवाली -दोनों पक्षों के बीच रात तक होता रहा स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:36 PM (IST)
जमीनी विवाद में फाय¨रग, मची भगदड़
जमीनी विवाद में फाय¨रग, मची भगदड़

-सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर गई कोतवाली

-दोनों पक्षों के बीच रात तक होता रहा समझौते का प्रयास

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : पैतृक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच फाय¨रग होने से भगदड़ मच गई। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे थे।

गुरुवार को मोहल्ला कटरा में रोज की भांति लोग अपने कार्य में लगे हुए थे। शाम के समय पैतृक जमीन को लेकर वहां रह रहे ताऊ व भतीजे के बीच विवाद हो गया। इस बीच भतीजे ने अचानक फायर कर दिए। इससे भगदड़ मच गई और लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फाय¨रग की जानकारी पर तत्काल कस्बा इंचार्ज दिलीप कुमार को मौके पर भेजा गया। उन्होंने जानकारी के बाद भतीजे के हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गए। दोनों पक्ष कार्रवाई के लिए कोतवाली पहुंच गए। वहां रात तक समझौते के प्रयास किए जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व्यास ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। फाय¨रग की सूचना पर पुलिस भेजी गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी