पिता-पुत्र ने की शिक्षक से 1.23 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता कन्नौज जमीन बेचने के नाम पर पिता-पुत्र ने शिक्षक से धोखाधड़ी कर 1.23 लाख क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:29 AM (IST)
पिता-पुत्र ने की शिक्षक से 1.23 लाख की ठगी
पिता-पुत्र ने की शिक्षक से 1.23 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जमीन बेचने के नाम पर पिता-पुत्र ने शिक्षक से धोखाधड़ी कर 1.23 लाख की ठगी कर ली। बाद में बैनामा करने से मना कर दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दोनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के हौदापुर्वा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक है। उसे नसरापुर क्षेत्र में जमीन बिक्री की जानकारी हुई। शिक्षक ने नसरापुर निवासी लाल बहादुर व उनके पुत्र दीपक कुमार से संपर्क किया। उन्होंने 70 डिस्मिल जमीन बेचे जाने की बात कही। सौदा पक्का होने पर धनराशि की मांग की। आरोप है कि उसने 7 सितंबर, 2018 से 11 दिनों में चेक के माध्यम से 23 हजार रुपये दिए। साथ ही एक लाख रुपये नकद दिया। इस तरह शिक्षक ने 1.23 लाख रुपये दे दिए। बाकी 52 हजार रुपये बैनामा होने के बाद देने की बात तय हुई। रुपये मिलने के बाद पिता-पुत्र ने बैनामा नहीं किया। अशोक कुमार ने रुपये वापस मांगे तो अभद्रता कर दी। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। 29 जनवरी,2019 को उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर दोनों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी