सस्ते दामों पर किसानों को मिलेगी खाद

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : सहकारी समिति किसानों को खाद व बीज सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए जाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:11 PM (IST)
सस्ते दामों पर किसानों को मिलेगी खाद
सस्ते दामों पर किसानों को मिलेगी खाद

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : सहकारी समिति किसानों को खाद व बीज सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए जाने के लिए बनाई गई है। किसानों को लाभ देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कर्ज माफ कर सरकार ने किसान को बड़ी सहूलियत प्रदान की है।

मंगलवार को यह बात भाजपा जिला महामंत्री गौरव द्विवेदी ने छिबरामऊ पूर्वी किसान सेवा सहकारी समिति परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कही। कहा कि हाल ही में खाद पर रुपये कम भी किए गए हैं। बड़े स्तर पर किसानों को इसका लाभ मिलेगा। समिति सचिव बृजेश यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में समिति ने 3.68 करोड़ का ऋण वितरित किया था। वहीं 3.02 करोड़ की वसूली की गई। केवल 66 लाख रुपये समिति का बकाया रह गया जिसमें 49 लाख रुपये एनपीए का है। वहीं 2.13 करोड़ रुपये की खाद बिक्री की गई और 3 लाख रुपये का बीज वितरण किया गया। वर्तमान समय में समिति के कुल 3921 सदस्य हैं। इसमें 2275 सदस्य निष्क्रिय हैं, जिन्हें सक्रिय बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं अध्यक्ष महावीर ¨सह यादव ने भी किसानों को समिति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान जयवीर ¨सह यादव, मुनीष मिश्रा, अविनाश चंद्र द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, सूर्यकांत दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी